जयपुर। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के पश्चात राजस्थान पुलिस लगातार सोशल मीडिया पर नजर बनाए रख रही है। इसी संदर्भ में बाड़मेर डीएसटी व डीसीआरबी की ओर से सोशल मीडिया पर सेना की मूवमेंट के वीडियो वायरल करने के मामले में त्वरित कार्रवाई कर आरोपी बालोतरा जिले के गिड़ा थाना क्षेत्र के पुनियो का तला हाल बाड़मेर निवासी जीया राम मेघवाल पुत्र तुलसाराम (22) को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी नरेन्द्र सिंह मीना ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद उत्पन्न संवेदनशीलता की पृष्ठभूमि में भारत सरकार द्वारा सेना की गतिविधियों से संबंधित किसी भी प्रकार के फोटो या वीडियो को सोशल मीडिया पर प्रसारित करने पर सख्त रोक लगाई है। इस आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करने विशेष साइबर पेट्रोलिंग एवं सघन निगरानी अभियान चलाया जा रहा है
आरोपी जीयाराम मेघवाल द्वारा भारतीय सेना के मूवमेंट से संबंधित वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था। जिसे गंभीरता से लेते हुए डीएसटी व डीसीआरबी बाडमेर की पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए उसे दस्तयाब कर धारा 170 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता मे गिरफ्तार किया गया है।
आमजन से अपील
पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है। भारतीय सेना की मूवमेंट से संबंधित किसी भी प्रकार की फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी करना तथा उसे सोशल मीडिया पर प्रसारित करना विधि विरुद्ध है। ऐसे करने पर संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।