July 27, 2024, 7:01 am
spot_imgspot_img

पुलिस ने अभियान ने चलाकर किया 246 अपराधियों को गिरफ्तार

जयपुर/दौसा। वांछित एवं अपराधिक गतिविधियों में लिप्त अपराधियों की धर पकड़ के लिए दौसा जिला पुलिस की ओर से दो दिवसीय अभियान चलाया गया। जिले के 620 पुलिसकर्मियों की 124 टीमों द्वारा एक साथ 900 स्थानों पर दबिश देकर 246 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक वन्दिता राणा ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मध्य नजर जिले में सक्रिय अपराधियों की धर पकड़ के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। दो दिन चली यह कार्रवाई व्यवस्थित और गोपनीय तरीके से की गई ताकि अपराधी एक दूसरे को सतर्क ना कर सके व सूचना लीक न हो। संपूर्ण अभियान में 620 के लगभग पुलिस बल ने अपराधियों के 900 ठिकानों पर एक साथ दबिश देकर 246 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

इस छापामारी में दौसा जिले के प्रकरणों में वांछित स्थाई वारंटी, पीओ, 299 सीआरपीसी में वांछित एवं गिरफ्तारी वारंटी में वांछित कुल 203 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जबकि राजस्थान के अन्य जिलों जयपुर ग्रामीण, जयपुर दक्षिण, अलवर, भिवाडी, बारां, भीलवाड़ा, करौली, कोटा शहर व टोंक के प्रकरणों में वांछित 42 अपराधियों तथा मध्य प्रदेश राज्य के 1 अपराधी को गिरफ्तार कर संबंधित थाना को सुपुर्द किया गया है।

इस अभियान में गिरफ्तार किए गए स्थाई वारंटियों में पांच लंबे समय से वांछित थे। इनमें घनश्याम सिंह निवासी पीपलखेड़ा थाना बालाहेड़ी साल 2003 से, गिर्राज प्रसाद निवासी ठीकरिया थाना नागल राजावतान व कालूराम गुर्जर निवासी जतपुर गुजरान थाना कोतवाली जिला दोसा साल 2019 से तथा जितेंद्र निवासी डाकौतों का मोहल्ला मालपुरा गेट जिला जयपुर साल 2020 से वांछित है। दिनेश खींची निवासी बालाहेडी थाना महवा जिला दौसा साल 2013 से मध्य प्रदेश से वांछित है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles