September 18, 2024, 7:00 am
spot_imgspot_img

पुलिस ने चलाया स्टूडेंट-पुलिस एक्सपेरिएंटीएल लर्निंग प्रोग्राम, बेसिक पुलिसिंग की दी जाएगी जानकारी

जयपुर। युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के अन्तर्गत राज्य के महाविद्यालयों में चयनित पंजीकृत अध्ययनरत् स्नातक के छात्र-छात्राओं के लिए माह दिसंबर 2023 से स्टूडेंट-पुलिस एक्सपेरिएंटीएल लर्निंग प्रोग्राम ( एसपीईएलपी) योजना प्रारम्भ किया गया है। इसमें चिन्हित महाविद्यालय के चयनित स्टूडेंट्स को एक महीने बेसिक पुलिसिंग के संबंध में बताया जा रहा है।

मनोनीत नोडल अधिकारी महानिरीक्षक पुलिस, कम्यूनिटी पुलिसिंग संदीप सिंह चौहान ने बताया कि एसपीईएलपी के तहत सम्पूर्ण राजस्थान के अध्ययनरत स्नात्तक विद्यार्थियों को विषयवार 30 दिवस में प्रतिदिन 4 घंटे के अनुसार कुल 120 घंटे (120 घण्टों को विषयवार 05 भागों में विभक्त किया गया है) का पुलिस विभाग द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

आईजी चौहान ने बताया कि छात्र सम्बन्धित चयनित पुलिस थानों पर प्रारम्भिक पाठ्यक्रम में आईपीसी, सीआरपीसी, आईए, साइबर, लॉ, एनडीपीएस, एफआईआर, यातायात संचालन, कानून-व्यवस्था, एमवी एक्ट, सामान्य पुलिस कार्य इत्यादि विषय पढ़ाये जायेंगे। प्रशिक्षण में फील्ड एवं नॉन फिल्ड दोनों जगहों पर प्रशिक्षण दिया जायेगा।

उन्होंने बताया कि पाठ्यक्रम में 120 घण्टों के प्रशिक्षण उपरान्त छात्र कॉलेज को अपनी रिपोर्ट देंगे तथा थानाधिकारी भी छात्रों की रिपोर्ट देंगे। रिपोर्ट प्रस्तुत करने के उपरान्त छात्रों को प्रमाण-पत्र प्रदान किया जायेगा तथा प्रमाण-पत्र के द्वारा छात्रों को क्रेडिट प्वाइंट विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूएसजी) के मानकों के अनुसार प्रदान किये जायेंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles