विपिन हत्याकांड मामला: 25 हजार का इनामी नासिर उर्फ शाहनवाज गिरफ्तार

0
170
A miscreant arrested with illegal drug smack
A miscreant arrested with illegal drug smack

जयपुर। जामडोली थाना पुलिस ने विपिन हत्याकांड मामले में कार्रवाई करते हुए 25 हजार के इनामी बदमाश नासिर उर्फ शाहनवाज को गिरफ्तार किया है। आरोपित विपिन हत्याकांड में फरार चल रहा था। पुलिस ने इस कार्रवाई में एक विधि से संघर्षरत बालक को भी निरुद्ध किया है।

थानाधिकारी प्रहलाद नारायण ने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान नासिर को उसके ठिकाने से गिरफ्तार किया गया। आरोपी नासिर ने अपने साथी हिस्ट्रीशीटर अनस व अन्य साथियों के साथ मिलकर मृतक विपिन की हत्या की थी। इस मामले में मृतक के परिजन मुन्नालाल बंजारा ने 20 जुलाई 2025 को जामडोली थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। घटना के बाद से ही मुख्य आरोपी नासिर फरार था। उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया हुआ था।

आदर्श नगर एसीपी लक्ष्मी सुथार ने बताया कि आरोपित से पूछताछ जारी है और अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस टीम ने बताया कि आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है और उससे हत्या की पूरी साजिश के बारे में जानकारी ली जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here