जयपुर । जयपुर कमिश्नरेट की जिला पश्चिम पुलिस ने एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत अपराधियों के ठिकानों पर दबिश दी। इस ‘एरिया डोमिनेशन’ अभियान में 58 टीमें बनाई गईं। जिनमें 250 से ज्यादा पुलिसकर्मी शामिल थे। कई बदमाशों को उनके घर और अन्य ठिकानों से डिटेन कर पुलिस टीम थाने लेकर आई।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के आदेश के बाद यह सर्च अभियान चलाया गया। पश्चिम जिले की सभी पुलिस टीम इस अभियान का हिस्सा बनी। जहां बदमाशों के ठिकानों और रहने की जगहों पर यह छापेमारी की गई। जिसमें पुलिस ने 239 संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की और 156 संदिग्धों को हिरासत में लिया। इसके अलावा 20 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया और आबकारी अधिनियम के तहत 8 मामले दर्ज कर 19 लोगों को पकड़ा गया।
डीसीपी पश्चिम हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि यह अभियान पुलिस मुख्यालय के आदेशों के तहत चलाया गया। 19 थानों की टीमें बदमाशों के घरों और ठिकानों पर पहुंचीं। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। ऐसे अभियानों से अपराधियों में डर बना रहता है। इससे वे अपराध करने से पहले कई बार सोचते हैं। पुलिस रोजाना आदतन अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है।



















