कैफे की आड़ में चल रहे हुक्का बार में पुलिस ने मारा छापा

0
304

जयपुर। शिप्रा पथ थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम जयपुर दक्षिण (डीएसटी) ने हुक्का बार पर कार्रवाई करते हुए एक मैनेजर को गिरफतार किया है और साथ ही पुलिस ने मौके से कई हुक्के, चिलम, पाइप, कटौरी व फ्लेवर जब्त किया है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) ने बताया कि शिप्रा पथ थाना पुलिस और डीएसट दक्षिण ने इलाके के वीटी रोड मानसरोवर में संचालित वाईन कैफे स्काई में हुक्का बार में की कार्रवाई की गई है जो एक कैफे की आड़ में चल रहा था। पुलिस को पिछले कुछ दिनों से यहां पर कैफ की आड़ में हुक्का पिलाने की सूचना मिल रही थी। जिस पर पुलिस ने एक टीम का गठन किया और पुलिसकर्मी को सादा वर्दी में भेज कर इसकी तस्दीक करवाई।

इसके बाद पुलिसकर्मी के इशारा मिलने पर छापा मारा गया। पुलिस ने बिना लाइसेंस के हुक्का पिला रहे शिवा निवासी यूपी हाल मैनेजर वाईन कैफे स्काई को गिरफ्तार किया है। वहां से कई हुक्के, चिलम, पाइप, कटोरी व फ्लेवर जब्त किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here