जयपुर। जयपुर जिला पूर्व के बजाज नगर, गांधी नगर और आदर्श नगर थाना इलाके में कैफे और रेस्टोरेंट की आड़ में संचालित चार हुक्का बारो पर कार्रवाई करते हुए चार कर्मचारियों को गिरफतार किया है और पुलिस ने मौके से कई हुक्के, चिलम, पाइप, कटौरी व फ्लेवर जब्त किया है। इसके अलावा हुक्का पीते मिले कई व्यक्तियों का कोटपा एक्ट में चालान भी किया गया।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) तेजस्विनी गौतम ने बताया कि बजाज नगर थाना इलाके के टोंक रोड पर स्थित डीओना कैफे और मकरी कैफे पर छापेमारी की है। इस दौरान पुलिस को कैफे में हुक्का पीते मिले युवक मुंह छिपाते नजर आए। पुलिस ने दोनों कैफे के मैनेजर को गिरफ्तार कर भारी संख्या में हुक्का सामान बरामद किया है। हुक्का पीते मिले युवाओं का चालान कर छोड़ा गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों कैफे से करीब बीस हुक्के, कई तरह के तम्बाकू फ्लेवर व पाइप जब्त किए है।
इसके अलावा गांधी नगर थाना में संचालित अप एण्डअप और आदर्श नगर थाना इलाके में थडी रेस्टोंरेट की आड में चल रहे हुक्का हुक्का बार में की गई जो एक रेस्टोंरेंट की आड़ में चल रहा थे। पुलिस को पिछले कुछ दिनों से यहां पर इन रेस्टोंरेंट आड़ में हुक्का पिलाने की सूचना मिल रही थी। जिस पर पुलिस ने दो पुलिस टीम का गठन किया और दो पुलिसकर्मियों को सादा वर्दी में भेज कर इसकी तस्दीक करवाई।
इसके बाद पुलिसकर्मी के इशारा मिलने पर छापा मारा गया। जहां मौके पर कई व्यक्तियों हुक्का पीते हुए मिलने पर कोटपा एक्ट में चालान किया गया। वहीं बिना लाइसेंस के हुक्का पिला रहे कर्मचारी देव्यांश गौतम और अमित पाराशर को गिरफ्तार किया है। वहां से कई हुक्के, चिलम, पाइप, कटोरी व फ्लेवर जब्त किया है।