पुलिस ने मारी रेडः रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहा था हुक्का बार

0
157
Police raided: Hookah bar was running under the guise of restaurant
Police raided: Hookah bar was running under the guise of restaurant

जयपुर। ज्योति नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहे हुक्का बार पर कार्रवाई करते हुए बार मैनेजर को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही पुलिस ने वहां से कई हुक्के, चिलम, पाइप, कटौरी व फ्लेवर जब्त किया है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बातया कि यह कार्रवाई ज्योति नगर थाना इलाके में स्थित टोंक रोड अपेक्स मॉल में संचालित कॉड ब्लेक लॉज के हुक्काबार की गई। जो एक रेस्टोंरेंट की आड़ में चल रहा था। पुलिस को पिछले कुछ दिनों से यहां पर रेस्टोंरेंट की आड़ में हुक्का पिलाने की सूचना मिल रही थी। जिस पर पुलिस ने एक टीम का गठन किया और पुलिसकर्मी को सादा वर्दी में भेज कर इसकी तस्दीक करवाई।

इसके बाद पुलिसकर्मी के इशारा मिलने पर छापा मारा गया। जहां मौके पर बिना लाइसेंस के हुक्का पिला रहे बार मैनेजर पवन वासवानी निवासी मानसरोवर जयपुर को रेस्टोरेंट में नौजवान लोगों को हुक्का पिलाते हुए गिरफ्तार किया है। वहां से कई हुक्के, चिलम, पाइप, कटोरी व फ्लेवर जब्त किया है। इसके हुक्का पीते मिले दो व्यक्तियों का कोटवा एक्ट के तहत चालान काटा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here