पुलिस ने स्पा सेंटर पर मारी रेड

0
365

जयपुर। चित्रकूट थाना पुलिस ने स्पा सेन्टर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पांच पुरुषों सहित पांच महिलाओं को डिटेन कर स्पा सेंटर संचालक को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम आलोक सिंघल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि चित्रकूट इलाके के एवरशाइन टावर में स्थित रिचुयल सैलून व स्पा में स्पा सेंटर व मसाज की आड़ में अवैध गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है।

जिस पर पुलिस टीम का गठन कर चित्रकूट में संचालित रिचुयल सैलून एण्ड स्पा सेंटर में छापेमारी की गई तो स्पा एवं मसाज केन्द्र,निर्धारित मापदण्डों पर खरा नही उतरा तथा उसमे नियमों का पालन सम्पूर्ण रूप से नहीं किया जा रहा था। जिस पर स्पा सेंटर के मालिक अमन व संचालक राहुल यादव के कार्रवाई की गई और और साथ ही वहां मौजूद मिले 5 पुरुष व 5 महिलाओं को धारा 172 बीएनएसएस के तहत डिटेन किया गया। इसके अलावा स्पा संचालक राहुल यादव को गिरफ्तार किया गया।

बस में सफर के दौरान महिला के पर्स के जेवरात चोरी

रोडवेज बस में सफर करने के दौरान एक महिला के पर्स के जेवरात चोरी हो गए। महिला ने एसएमएस थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार कृष्णा नगर पत्रकार कॉलोनी मानसरोवर निवासी प्रियंका देवी ने मामला दर्ज करवाया कि वह धौलपुर से बस में सवार होकर जयपुर आ रही थी। इसी दौरान किसी ने उसके पर्स से जेवरात व नगदी पार कर लिए। नारायण सर्किल पर उतर कर जब उसने पर्स संभाला तो उसमें सामान नहीं मिला। इस पर पीडिता थाने पहुंची और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here