जयपुर। बनीपार्क थाना इलाके में 2 अगस्त को घर से दुध लेने निकला दस वर्षीय बालक लापता हो गया। काफी तलाश करने के बाद जब बालक का कुछ पता नहीं चला तो उसकी मां ने थाने पहुंच बालक की गुमशुदगी दर्ज कराई। गुमशुदगी दर्ज होने के चार दिन बाद तकनिकी सहायता के आधार पर पुलिस ने बालक को फागी में स्थित देव नगर से दस्तयाब कर लिया।
सहायक उप निरीक्षक भंवर लाल ने बताया कि 2 अगस्त को दुध मंडी निवासी जनता देवी ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी कि उसका 10 वर्षीय बेटा जीतू बागरिया घर से तीस रुपए लेकर दुध लेने निकला था। काफी देर तक वो वापस नहीं लौटा । इस पर उसने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मामला दर्ज होने के बाद सहायक उपनिरीक्षक भंवर लाल ने करीब दो दर्जन से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगलाने के बाद बालक को फागी में स्थित देव नगर से उसकी मौसी के घर से दस्तयाब कर लिया।
दुध के पैसो से पहुंचा सिंधी कैंप
सहायक उप निरीक्षक भंवर लाल ने बताया की बालक दुध के पैसो से ई-रिक्शा से सिंधी कैंप बस स्टेण्ड पहुंचा,जहां से फागी की बस में बैठकर अपनी मौसी के घर जा पहुंचा।