आलू की आड़ में की जा रही है थी शराब तस्करीः पुलिस ने पकडी एक करोड रुपए अवैध शराब

0
292
Police seized illegal liquor worth Rs 1 crore ​
Police seized illegal liquor worth Rs 1 crore ​

जयपुर/जालोर। जालोर जिले की भीनमाल व चितलवाना पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर नाकाबंदी तोड़कर भाग रहे ट्रक से पंजाब निर्मित अवैध शराब-बीयर के 835 कार्टून बरामद कर चालाक बीरबल राम उर्फ ओम प्रकाश विश्नोई (32) निवासी बारूडी गुड़ामालानी जिला बाड़मेर को गिरफ्तार किया है।

प्ुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने बताया कि आलू की बोरियों की आड़ में शराब की तस्करी की जा रही थी। पुलिस ने अवैध शराब के साथ 190 आलू की बोरियां और ट्रक को भी जब्त किया है। जब्त शराब की अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ रुपए है। गिरफ्तार आरोपी बीरबल राम उर्फ ओम प्रकाश विश्नोई के विरुद्ध आबकारी एक्ट, राज्य कार्य में बाधा एवं पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला करने के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

पुलिस को दी गई कि एक ट्रक दासपा से भीनमाल की तरफ आ रहा है। जिसमें शराब भरी है। सूचना पर एमपी रोड पर नाकाबंदी कर ट्रक को रोकने का इशारा किया गया तो चालक पुलिस कर्मियों की जान जोखिम में डाल नाकाबंदी तोड़ महावीर चौराहे की तरफ ट्रक को भगा ले गया।

जिसे करडा चौराहे पर नाकाबंदी कर बमुश्किल रोका गया। ट्रक को चेक किया गया तो उसमें रखी आलू की बोरियों की नीचे पंजाब निर्मित ऑल सीजन व रॉयल चैलेंजर्स के 95-95 कार्टून, मैकडॉवेल अंग्रेजी शराब के 550 कार्टून, ओल्ड मोंक शराब के 45 कार्टून तथा हेवर्ड 5000 बीयर के 50 कार्टून कुल 835 कार्टून मिले। जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपए आंकी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here