July 27, 2024, 10:35 am
spot_imgspot_img

Police Sub Inspector Combined Competitive Examination 2021: सफल अभ्यर्थी 25 अक्टूबर तक कर सकेंगे जॉइन

जयपुर। पुलिस उप निरीक्षक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2021 (Police Sub Inspector Combined Competitive Examination 2021) में सफल अभ्यर्थी 25 अक्टूबर तक राजस्थान पुलिस अकादमी (Rajasthan Police Academy) जयपुर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकेंगे। इस संबंध में चुनाव आयोग की अनुमति के उपरांत पुलिस मुख्यालय की ओर से आदेश जारी किए गए हैं।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड) सचिन मित्तल (Additional Director General of Police Sachin Mittal) ने बताया कि इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की प्रथम नियुक्ति सूची 21 सितंबर 2023 तथा द्वितीय नियुक्ति सूची 4 अक्टूबर को जारी कर चयनित अभ्यर्थियों को 13 अक्टूबर 2023 तक राजस्थान पुलिस अकादमी (Rajasthan Police Academy) जयपुर में अनिवार्य रूप से उपस्थिति देने के निर्देश जारी किए गए थे।

एडीजी मित्तल ने बताया 10 अक्टूबर को विधानसभा आम चुनाव 2023 (Assembly General Election 2023) की आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण कुछ चयनित अभ्यर्थी अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करवा पाए थे। इस बारे में गृह विभाग की ओर से चुनाव आयोग से मार्गदर्शन चाहा गया। प्राप्त मार्गदर्शन के अनुसार स्थगित की गई जॉइनिंग को बहाल करते हुए 25 अक्टूबर तक अभ्यर्थियों को राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर में जॉइनिंग करने की अनुमति प्रदान की जाती है।

उन्होंने बताया कि निर्धारित अंतिम दिनांक तक उपस्थित नहीं होने वाले अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश तुरंत प्रभाव से निरस्त कर दिए जाएंगे। सफल रहे अन्य अभ्यर्थियों की शेष औपचारिकताएं पूर्ण होने पर पृथक से नियुक्ति आदेश प्रसारित किए जाएंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles