बलात्कार के मामले में फरार आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, फायरिंग में कांस्टेबल घायल

0
222
Rapid Action Force did a flag march along with the police
Rapid Action Force did a flag march along with the police

जयपुर। बलात्कार के मामले में फरार आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर बदमाश ने हमला कर दिया। बदमाश की फायरिंग में एक कांस्टेबल घायल हो गया। फायरिंग करने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बदमाश का पीछा किया लेकिन बदमाश को पकड़ने में नाकाम रहीं। मामला रामनगरिया थाना इलाके का है।

जहां पर बजाज नगर थाना पुलिस रेप के मामले में फरार आरोपी को स्थानीय थाना पुलिस के सहयोग से पकड़ने गई थी। रेप के आरोपी की लोकेशन के आधार पर पुलिस टीम एक मकान पर पहुंची थी, जहां पर दरवाजा खटखटाते ही घर में छिपे बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।

पुलिस के अनुसार 17 मई को एक युवती ने योगेंद्र शर्मा के खिलाफ रेप का मामला दर्ज करवाया था। इस मामले में रविवार को पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर रामनगरिया थाना इलाके में गई थी। लोकेशन के आधार पर पुलिस एक मकान के बाहर पहुंची और मकान का दरवाजा खटखटाया। दरवाजा खटखटाते ही एक युवक बाहर निकला और पुलिस को देखकर उसने फायर कर दिया।

गोली कांस्टेबल रामवतार के हाथ को छू कर निकल गई। इससे कांस्टेबल चोटिल हो गया। फायरिंग के बाद बदमाश दीवार फांदकर कूदा और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बदमाश को लेकर गलियों में खोजबीन की, लेकिन उसका पता नहीं चला। इसके बाद पुलिस कांस्टेबल को लेकर अस्पताल पहुंची और जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद कांस्टेबल रामवतार को छुट्‌टी दे दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here