जयपुर। प्रतापनगर थाना इलाके में एक तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से राहगीर की मौत हो गई। हिट एण्ड रन मामले में पुलिस वाहन चालक की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार प्रतापनगर निवासी 69 वर्षीय गोविंदराम 25 मई की रात को बाजार जा रहा था इसी दौरान हल्दीघाटी मार्ग पर एक तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी।
इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उसकी उपचार के दौरान रविवार को मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस इस मामले में घटना स्थल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। मामले की जांच दुर्घटना थाना पुलिस पूर्व कर रही है।