ड्रग्स एवं अवैध शराब माफियाओं पर पुलिस ने कसा शिकंजा:दो तस्कर चढे पुलिस के हत्थे

0
154
Police tightened its grip on drugs and illegal liquor mafias
Police tightened its grip on drugs and illegal liquor mafias

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप’’ के तहत ड्रग्स एवं अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ मुहाना एवं कानोता थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को धर-दबोचा है। साथ ही उनके पास से अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए 09 ग्राम, अवैध हथकड़ शराब 54 लीटर एवं परिवहन में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन बरामद की है। वहीं एक महिला तस्कर फरार हो गई। जिसकी तलाश की जा रही है।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सीएसटी ने मुहाना एवं कानोता थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए प्रधान चौधर (23)निवासी फागी जिला जयपुर और विजय विलयम (55) निवासी कानोता जयपुर को गिरफ्तार किया गया है। वहीं महिला तस्कर गीता मौके से फरार हो गई।

पुलिस ने आरोपितों के पास से से अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए 09 ग्राम, अवैध हथकड़ शराब 54 लीटर एवं परिवहन में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन जब्त किया है। आरोपित प्रधान चौधरी यह मादक पदार्थ एमडीएमए उसे उसके गांव के लोकेश चौधरी ने बेचने के लिये दिया था। अवैध पदार्थ कहा से लेकर आया है, जानकारी में नहीं है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here