महिला को ब्लैकमेल कर अपहरण करने वाले चार बदमाशों का पुलिस ने निकाला जुलूस

0
284
Blackmailing after raping a girl
Blackmailing after raping a girl

जयपुर। बिंदायका थाना इलाके में महिला को ब्लैकमेल कर अपहरण करने की धमकी देने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने सभी बदमाशों को घटनास्थल पर लेकर पहुंची। पुलिस मौके पर जांच करने के बाद चारों बदमाशों को फटे कपड़ों में सड़क पर पैदल नंगे पैर एक किलोमीटर दूर थाने ले गई। सभी बदमाश लड़खड़ाकर चलते रहे। इस दौरान बदमाश फटे कपड़ों में लड़खड़ाते हुए सड़क पर चलने लगे।

जिन्हें देखकर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस और बदमाशों के साथ लोगों की भीड़ भी पैदल चलने लगे। इस दौरान साथ चल रहे लोगों ने पुलिस प्रशासन जिंदाबाद के नारे लगाए। दरअसल, इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर बदमाश गहने-कैश देने के लिए महिला को धमका रहे थे। गिरफ्तार चारों बदमाशों को कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया गया।

थानाधिकारी भजनलाल ने बताया कि बिंदायका में रहने वाली 25 वर्षीय महिला ने मामला दर्ज करवाया कि सालभर पहले इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती विक्रम बलाई से हुई थी। बातचीत होने लगी। आरोपी विक्रम ने बातचीत के दौरान एक वीडियो की स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर ली। उस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। ब्लैकमेल कर उससे सोने का टीका (ज्वेलरी) ऐंठ लिया। उसके बाद रुपयों की डिमांड करने लगा। परेशान होकर पीड़िता ने पति को आपबीती सुनाई। पति के समझाने पर आरोपी ने उसे भी धमकी दी। पिछले 3-4 दिन पहले आरोपी विक्रम अपने साथियों के साथ पीड़िता के घर पहुंच गया। रुपए नहीं देने पर किडनैप करने की धमकी दी।

पीड़िता के परिजनों के शोर मचाने पर चारों बदमाश भाग निकले। पुलिस ने जांच के बाद तुरंत कार्रवाई कर बदमाशों को पकड़ने के लिए दबिश दी और इस मामले में फुलेरा के माल्यावास गांव निवासी विक्रम बलाई (23) पुत्र सुवालाल, मानसरोवर के मान्यावास मोहरू नगर निवासी विजय गोठनीवाल (23) पुत्र रामजीलाल बलाई, नागौर के परबतसर के खानपुर हाल जयपुर के श्याम नगर वर्धमान नगर निवासी संजय वर्मा उर्फ संजू (20) पुत्र कालूराम बलाई, परबतसर के खानपुर राजपूतों का मोहल्ला निवासी लक्ष्मण राजपूत उर्फ लक्की (19) पुत्र मूल सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस फिलहाल गिरफ्तार चारों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here