July 27, 2024, 11:41 am
spot_imgspot_img

जयपुर कमिश्नरेट के थानों में तैनात पुलिसकर्मियों ने देखी 12वीं फेल फिल्म

जयपुर। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने रविवार को जयपुर कमिश्नरेट के थानों में तैनात पुलिसकर्मियों को राज मंदिर में 12वीं फेल फिल्म दिखाई। पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि पुलिसकर्मियों में मेहनत के बल पर पास होने की सोच को बढ़ाने के लिए यह मूवी दिखाई जा रही हैं। कैसे एक 12वीं फेल लड़का इतनी मेहनत करता है कि वह काम के साथ-साथ अच्छी पढ़ाई करता है। आईपीएस बनकर हर युवाओं को प्रेरणा देता है।

उन्होंने बताया कि मेहनत का कोई सब्स्टिट्यूट नहीं होता है। फिल्म वह खुद देख चुके हैं। फील्ड प्रेरणा देने वाली हैं। इसलिए पुलिसकर्मियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है कि सभी पुलिसकर्मियों ने परिवार के साथ फिल्म देखी। उम्मीद है इस मूवी को देखने से पुलिसकर्मियों की सोच में बदलाव आएगा। पुलिसकर्मियों को यह फिल्म दिखाने का मुख्य मकसद यह है कि इससे उन्हे अपने परिवार को समय देने का मौका मिलेगा। साथ ही वह अपने परिवार के साथ मिल कर इस मोटिवेशनल फिल्म को देख सकेंगे।

इससे उनके और उनके परिवार की सोच में सकारात्मकता आएगी। पुलिसकर्मी के पास इतना समय नहीं होता कि वह एक अच्छी फिल्म के अपना पूरा समय दे सके। हालांकि आज कल कई प्लेटफार्म हो चुके हैं। जहां पर फिल्म देखी जाती है। परिवार के साथ फिल्म देखना पुलिसकर्मियों के लिए और उनके परिवार पर अच्छा असर डालेगा। गौरतलब है कि रविवार को राज मंदिर सिनेमा हॉल में सुबह 9 से 12 का विशेष शो पुलिस कर्मियों और उनके परिवार के लिए बुक किया गया था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles