जयपुर। जगतपुरा के एसकेआईटी कॉलेज के पीछे, रामनगरिया में श्री संकटमोचन वीर हनुमान मंदिर में विशाल पौषबड़ा महोत्सव 3 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। जिसमें सुबह श्री हनुमान जी महाराज का पंचामृत से अभिषेक कर चौला अर्पण किया जाएगा। जिसके पश्चात फूल झांकी श्रृंगार किया जाएगा।
दोपहर सवा 12 बजे से मंदिर परिसर में भजन कीर्तन का आयोजन होगा। सायं सवा चार बजे भोग आरती की जाएगी। जिसके पश्चात सायं 5 बजे पौष बड़ा प्रसादी का वितरण किया जाएगा। प्रसादी वितरण के पश्चात सवा 6 बजे मंदिर परिसर में भजन आरती का भव्य आयोजन होगा। जिसमें समस्त कॉलोनीवासी बारी -बारी श्रीराम भक्त हनुमान जी महाराज की आरती करेंगे।




















