PPL-2024 का महापौर सौम्या गुर्जर एवं पवन अरोड़ा ने किया शुभारम्भ

0
618

जयपुर। जयपुर ग्रेटर महापौर सौम्या गुर्जर एवं फर्स्ट इण्डिया सीईओ पवन अरोड़ा ने पिंकसिटी प्रेस क्लब की ओर से आयोजित प्रेस प्रीमियर लीग-2024 का शुभारम्भ किया। फर्स्ट इण्डिया सीईओ ने पत्रकारों को लीग की शुभकामनाएं देते हुए हमेशा की तरह सहयोग देने का आश्वासन दिया। वहीं ग्रेटर महापौर ने मैदान में खिलाड़ियों से रूबरू होते हुए कहा कि पत्रकारों के मनोरंजन के लिए ऐसे आयोजन सराहनीय है। इसमें हमारा पूरा सहयोग रहेगा।

क्लब अध्यक्ष राधारमण शर्मा महासचिव एवं लीग संयोजक रामेन्द्र सोलंकी उपाध्यक्ष राहुल भारद्वाज एवं प्रबन्ध कार्यकारिणी ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। लीग संयोजक एवं क्लब महासचिव रामेन्द्र सोलंकी ने बताया कि जयपुर ग्रेटर महापौर सौम्या गुर्जर एवं फर्स्ट इण्डिया सीईओ ने ग्राउण्ड पर क्रिकेट खेल कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस आयोजन में 16 टीमें भाग ले रही है। लीग का पहला मैच फर्स्ट इण्डिया रेड बनाम न्यूज-18 के बीच खेला गया। लीग का दूसरा मैच समाचार जगत एवं टाइम्स ऑफ इण्डिया के मध्य खेला गया। टाइम्स ऑफ इण्डिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 181 रन बनाएं। लक्ष्य का पीछा करने उतरी समाचार जगत की टीम 138 रन ही बना सकी। टाइम्स ऑफ इण्डिया ने लीग में जीत से अपना खाता खोला।

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष डॉ. वीरेन्द्र सिंह राठौड़, नीरज मेहरा, अभय जोशी, मुकेश मीणा, पूर्व महासचिव पंकज सोनी, मुकेश चौधरी, प्रबन्ध कार्यकारिणी सदस्य डॉ. मोनिका शर्मा, पुष्पेन्द्र सिंह राजावत, नमोनारायण अवस्थी, विकास आर्य, उमंग माथुर, ओमवीर भार्गव पूर्व उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह, कानाराम कड़वा, डी सी जैन, भारत दीक्षित मदन कलाल सहित युवा एवं वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित थें। बुधवार, 21 फरवरी 2024 को लीग के दूसरे दिन के.एल. सैनी स्टेडियम में पहला मैच प्रातः 8.30 बजे महानगर टाइम्स बनाम समाचार प्लस एवं दूसरा मैच दोपहर 12.30 बजे फर्स्ट इण्डिया ब्लू बनाम आईटीजी चौक के बीच खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here