श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में प्रकट हुए प्रभु नित्यानंद

0
360

जयपुर। जगतपुरा में स्थित श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में हरे मृष्ण मूवमेंट में गुरूवार को नित्यानंद त्रयोदशी का भव्य आयोजन हुआ । गौड़ीय वैष्णव संप्रदाय में माघ मास की त्रयोदशी को श्रील नित्यानंद महाप्रभु के (श्री बलराम अवतार )आविर्भाव दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर सुबह से ही मंदिर में हजारों भक्तों की चहल –पहल रहीं, मंदिर प्रांगण में दिनभर भक्तों ने भगवान के पवित्र नाम का जाप करते हुए कीर्तन कर नृत्य किया और भक्ति रस धारा का आनंद लिया।

नित्यानंद त्रयोदशी पर श्री श्री कृष्ण बलराम का फूलों से विशेष श्रृंगार किया गया, मंदिर में गुलाब ,ऑर्किड ,कारनेशन, मधुकाम्नी, जाफरी ,कनेर ,मोगरा,डेजी ,देहलिया के फूलों की झांकी सजाई गई। जिसे देखकर भक्त भाव विभोर हो गए।

शाम को हुआ विशेष पालकी उत्सव का आयोजन

हरे कृष्ण कल्चर सेंटर के सुधर्मा हॉल में शाम को श्री श्री गौर निताई के विशेष पालकी उत्सव का आयोजन किया गया। इसके बाद गौर निताई के विग्रह का पंचगव्य ,21 फलों के रस, औषधियों एवं पुष्पों से महाअभिषेक किया गया। अभिषेक के समय पूरे मंदिर का वातावरण वैदिक मंत्रोच्चारण से गूंज उठा। इस मौके पर भक्तगण भगवान की भक्ति रस धारा में डूब गए।

मंदिर प्रांगण में हुआ विशेष तुलसी पूजन

नित्यानंद त्रयोदशी पर मंदिर प्रांगण में विशेष तुलसी पूजन किया गया, साथ ही भगवान को छप्पन भोग लगाया गया। प्रभू नित्यानंद के प्राकट्य अवसर पर मंदिर के अध्यक्ष अमितासन दास ने मंदिर में पहुंचे सभी श्रद्धालुओं का शुभकामनाएं दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here