अखंड ज्योत प्रज्वलित कर किया खाटू नरेश का गुणगान

0
270

जयपुर। एकादशी पर सभी श्याम मंदिरों में अखंड ज्योति प्रज्जवलित कर खाटू नरेश का गुणगान किया गया। विभिन्न श्याम सेवी संस्थाओं ने अपने मंडल स्थान पर बाबा का एकादशी कीर्तन किया। कांवटियों का खुर्रा रामगंज बाजार के प्राचीन श्याम मंदिर में आयोजित एकादशी कीर्तन में अनेक भजन गायकों ने हाजिरी दी। इस मौके पर श्याम बाबा का फूलों से मनोरम श्रृंगार कर अखंड ज्योति प्रज्जवलित की गई।

गलता गेट स्थित मंदिर श्री गीता गायत्रीजी में मोहिनी एकादशी पं. राजकुमार चतुर्वेदी के सान्निध्य में धूमधाम से मनाई गई। प्रभु श्री श्याम का दिव्य पंचामृत, औषषि से अभिषेक कर नवीन पोशाक धारण कराई गई। नयनाभिराम श्रृंगार और ऋतु फलों का भोग लगाया गया। इसके बाद हवन में आहुतियां प्रदान की गई। भक्तों ने भजनों से बाबा को रिझाया।
म्हारे घरां पधारो श्याम संस्था अग्रवाल फार्म मानसरोवर की ओर श्री श्याम भजन संध्या का आयोजन हुआ।

संस्था के अध्यक्ष रतन कट्टा ने बताया कि सेक्टर-113 के अग्रवाल फार्म स्थित श्याम पार्क मे बाबा श्याम का मनमोहक दरबार लगाकर छप्पन भोग की झांकी सजाई गई। बाबा श्याम का चंदन से विशेष श्रृंगार किया गया। अखंड ज्योत प्रज्वलित कर गणेश वंदना के साथ भजन संध्या का शुभारंभ हुआ जयपुर के प्रमुख भजन गायकों ने बारी बारी से हाजरी लगाई। भजन संध्या में भक्ति और श्रद्धा का संगम देखने को मिला।

श्री श्याम युवा मण्डल समिति का वार्षिकोत्सव आज

श्री श्याम युवा मण्डल समिति शास्त्री नगर का 26वां वार्षिकोत्सव आरपीए रोड स्थित आनंदम जनोपयोगी भवन में 9 मई को शाम छह बजे भजन संध्या के साथ मनाया जाएगा। संस्थापक पीयूषपाणि चतुर्वेदी ने बताया कि धारावाहिक रामायण, महाभारत सहित अनेक फिल्मों में तबला वादन कर चुके अशोक पाण्डेय, भजन गायक राजू बावरा, प्रमोद त्रिपाठी, रोहित शर्मा, नीलम सिंह यादव, अंजली शर्मा, कुमार नरेन्द्र, रमेश चौधरी, गिरिराज शरण, नवीन शर्मा, लोकेश शर्मा, कोमल शर्मा, मनोज शर्मा,राज राठौड़, हेमलता खण्डेलवाल, संजू शर्मा, मनोज सैन अपने सुमधुर भजनो की प्रस्तुति देंगे। श्याम प्रभु का मनमोहक दरबार सजाकर अखंड ज्योति प्रज्जवलित की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here