जयपुर से प्रताप सिंह खाचरियावास  की जीत लोकतंत्र और संविधान को मजबूत करेगी: सचिन पायलट

पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने जयपुर के लोकसभा उम्मीदवार प्रताप सिंह खाचरियावास के समर्थन में मंगलवार को जगतपुरा के खो नागोरीयान मे हजारों की भीड़ को संबोधित करते हुए कहा

0
483
Pratap Singh Khachariawas' victory from Jaipur will strengthen democracy and the Constitution

 जयपुर । पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने जयपुर के लोकसभा उम्मीदवार प्रताप सिंह खाचरियावास के समर्थन में मंगलवार को जगतपुरा के खो नागोरीयान मे हजारों की भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे देश में माहौल बदल रहा है। महंगाई बेरोजगारी गरीबी के मुद्दे पर लोग कांग्रेस के साथ खड़े हो गए हैं।

उन्होंने कहा कि जयपुर लोकसभा से जयपुर की आवाज प्रताप सिंह खाचरियावास को कांग्रेस पार्टी ने सोच समझकर टिकट दिया है। हम लोगों ने सामूहिक रूप से यह फैसला किया प्रताप सिंह खाचरियावास को जयपुर से लोकसभा का चुनाव लड़वाया जाए। पायलट ने कहा कि प्रताप सिंह खाचरियावास की जीत सचिन पायलट सहित पूरी पार्टी की जीत होगी, जीत में हम सब की भागीदारी है, इस वक्त देश लोकसभा में प्रताप सिंह खाचरियावास जैसे जनता से जुड़े नेताओं को देखना चाहता है।

प्रताप सिंह खाचरियावास जीतेंगे तो जयपुर का मान सम्मान बढ़ेगा, जयपुर का मतदाता समझदार है। उनके सामने भाजपा की उम्मीदवार को ना तो जनता जानती है और ना ही उनका कोई जयपुर की जनता से कोई जुड़ाव है और ना ही उनका कोई जयपुर में किसी प्रकार का योगदान है।ऐसे में प्रताप सिंह खाचरियावास की जीत से राजस्थान और देश को फायदा होगा।

 पायलट ने कहा कि 400 पार का भाजपा का नारा फेल हो रहा है, जयपुर सहित राजस्थान में 15 सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है, हम निश्चित रूप से भाजपा से ज्यादा सीटे जीतने जा रहे हैं, पायलट ने लोगों से प्रताप सिंह खाचरियावास को जिताने की अपील करते हुए कहा कि आप सब मिलकर 19 अप्रैल को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here