जयपुर। सुन्दर संगीत संस्थान ऑडियो और वीडियो प्रोडक्शन द्वारा कालवाड़ रोड पे स्थित ईशा निवास होटल में प्रसिद्ध संगीत निर्देशक और बेस गिटार वादक दिवंगत सुजय डे की याद में एक भव्य समारोह के बीच में ही ‘तुम थे’ गाने की प्री-लॉन्च की गई।
कार्यक्रम में शिरकत करने संगीत जगत से जुड़े कई महान हस्तियां पहुंची,जिनमें मुख्य अतिथि थे ,संस्कार स्कूल की प्रिंसिपल नीलम भारद्वाज, गिरधर कुमारी,पंडित राजेंद्र राव,टीवी कलाकार मनीष गुप्ता,बॉलीवुड सिंगर रोमियो डे,उस्ताद इंतजार हुसैन खान।
गाने को डायरेक्ट किया है ईशान वारसी ने। गाने में कास्ट किया है वर्तिका चतुर्वेदी और शान रब्बानी ने।प्रोग्राम में एंकरिंग डॉ सुरभि द्वारा की गई।इस गाने के लिरिक्स लिखे है ‘प्रीति मित्तल’ ने,गाने को कंपोज किया है ‘पंडित सैमुएल अल्फ्रेड’ ने। गाने को अपनी मधुर आवाज से सजाया है ‘पंडित सैमुएल अल्फ्रेड’ और ‘रोमियो डे’ ने।म्यूजिक जाने माने बेस गिटार वादक ‘सुजय डे’ ने दिया है। यूट्यूब चैनल के-रिकॉर्ड्स द्वारा इसे रिलीज किया गया है।
सुंदर संगीत संस्थान और राजपुताना एंटरप्राइजेज दी हाउस ऑफ म्यूजिक के स्टूडेंट रेनू, प्रीति, शांतनु, विवेक, सुधीर, अलीशा जॉर्ज,एवं जॉर्ज,मिशेल जॉर्ज,सुदर्शन सैमुएल,कृति ,रानी, तन्मय के द्वारा प्रस्तुति दी गई।इसी दौरान सभी गायकों का और ‘तुम थे’ कि पूरी टीम का सम्मान भी किया गया।रमिया डे और सभी स्टूडेंट्स द्वारा लता जी का प्रसाद गीत रहे न रहे हम गा कर सुजय डे को श्रद्धांजलि दी गई।