जयपुर। अयोध्या धाम में श्रीरामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्ष गांठ पर चांदपोल स्थित ठिकाना मंदिर श्रीरामचंद जी में विशेष आयोजन किए जाएगें। मंदिर परिसर में 11 जनवरी शनिवार को अयोध्या में रामलला की प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में प्रतिष्ठा द्वादशी के रुप में धूमधाम से मनाई जाएगी।
मंदिर में श्री ठाकुर जी को जरकाशी ओर गोटा पत्ती कला बतू के काम की मखमल की पोशाक धारण करवाई जाएगी और पोशाक के दुपट्टे जरी की भगवा रंग के होंगे। श्री ठाकुर जी को रामनवमी की तर्ज पर ही सजाया जाएगा । जिसमें श्रृंगार रत्न जड़ित आभूषण विशेष होंगे। प्रातः मंगला से ही नृत्य भजन मंडलियों का मंदिर परिसर में आवागमन शुरू हो जाएगा। जिसके बाद से मंगल गान आदि का शुभारंभ होगा।
मंदिर परिसर में भक्तगणों की आने वाली भीड़ को देखते हुए चौक को खाली करवा दिया गया है। ताकि भक्त जन नाच गान कर सके। शाम 6 बजे श्री राम दरबार की विशेष आरती के बाद बधाई उत्सव शुरू होगा जिसमें मंदिर भक्त समाज के लोगों के सानिध्य में बधाई पद सुनाए जाएंगे। पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी भक्तगण प्रात से ही डीजे की धून पर श्रीराम के भजनों का आनंद लेगें।