जेकेके में नृत्यम् में तीन शास्त्रीय नृत्यों की प्रस्तुति 19-20 मार्च को

0
315

जयपुर। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, प्रयागराज और जवाहर कला केन्द्र की सहभागिता में मधुरम के अंतगर्त दो दिवसीय ‘नृत्यम्’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 19-20 मार्च को रंगायन में शाम 6:00 बजे से होने वाले कार्यक्रम में तीन शास्त्रीय नृत्यों की प्रस्तुति देखने को मिलेगी। पहले दिन जया प्रभा मेनन मोहिनीअट्टम और अनुज मिश्रा कथक की प्रस्तुति देंगे। वहीं दूसरे दिन पद्मश्री अलंकृत कलाकार माधवी मुद्गल ओडिसी नृत्य तो गौरी दिवाकर कथक की प्रस्तुति देंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here