प्रेस प्रीमियर लीग 2025: भास्कर के सतीश कुमावत का विस्फोट

0
165
Press Premier League 2025: Bhaskar's Satish Kumawat explodes
Press Premier League 2025: Bhaskar's Satish Kumawat explodes

जयपुर। प्रेस प्रीमियर लीग (PPL) 2025 के रोमांचक मुकाबले में “दैनिक भास्कर” ने “न्यूज फैक्ट राजस्थान” को 58 रनों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। इस मैच के हीरो रहे सतीश कुमावत, जिन्होंने नाबाद 130 रन की तूफानी पारी खेली और अपनी टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

“दैनिक भास्कर” की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, 204 रनों का विशाल स्कोर

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी “दैनिक भास्कर” की शुरुआत शानदार रही। ओपनिंग जोड़ी सतीश कुमावत और तरुण शर्मा ने तेज शुरुआत दी। हालांकि, तरुण शर्मा ज्यादा देर टिक नहीं सके और 12 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद मैदान पर आए समीर शर्मा ने सतीश का बेहतरीन साथ निभाया और तेजी से रन जोड़ते रहे। सतीश कुमावत ने 65 गेंदों में नाबाद 130 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। वहीं, समीर शर्मा ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों में नाबाद 38 रन बनाए, जिसमें 4 चौके लगाए। “दैनिक भास्कर” ने 18 ओवरों में 1 विकेट खोकर 204 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया।

“न्यूज फैक्ट राजस्थान” की संघर्षपूर्ण पारी, लेकिन जीत से चूकी

204 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी “न्यूज फैक्ट राजस्थान” की शुरुआत अच्छी रही। सलामी बल्लेबाज सौरभ पांथरी और जावेद खान ने तेज शुरुआत दी। सौरभ ने 22 गेंदों में 27 रन बनाए, जिसमें 4 चौके शामिल थे। वहीं, जावेद खान 7 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान प्रकाश सिंह चौहान ने मोर्चा संभाला और एक छोर से संघर्ष करते रहे। उन्होंने 41 गेंदों में नाबाद 50 रन बनाए, जिसमें 7 चौके शामिल थे। उनके साथ ओमप्रकाश कुमावत ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और 14 गेंदों में 14 रन बनाए।

हालांकि, जैसे ही ओमप्रकाश आउट हुए, उसके बाद टीम के विकेट लगातार गिरते चले गए। भागीरथ सिंह 8 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हुए, गजेन्द्र राठौड़ 3 गेंदों में सिर्फ 1 रन बना सके, महेन्द्र सैनी पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। विक्रम सिंह सोलंकी 6 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हुए। अंत में रामेन्द्र सोलंकी ने कप्तान के साथ नाबाद रहते हुए 6 गेंदों में 5 रन बनाए। हालांकि, टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी और 7 विकेट खोकर 146 रन ही बना पाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here