प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 वर्षों में बदली गरीब की तकदीर और हिंदुस्तान की तस्वीर : राजेंद्र राठौड़

0
159
Prime Minister Narendra Modi changed the fate of the poor and the picture of India in 11 years: Rajendra Rathore
Prime Minister Narendra Modi changed the fate of the poor and the picture of India in 11 years: Rajendra Rathore

जयपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियों पर आधारित ‘संकल्प से सिद्धि’ अभियान के तहत आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने अभूतपूर्व प्रगति की है। राठौड़ ने कहा कि 11 वर्ष पहले जिन संकल्पों के साथ मोदी जी की अगुवाई में सरकार बनी थी, वे संकल्प सिद्धि तक पहुंच रहे है।

हिंदुस्तान की तस्वीर और गरीब की तकदीर बदल गई। “वर्ल्ड बैंक के अध्ययन के अनुसार, देश में 27 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा से ऊपर आए हैं। हमारी अर्थव्यवस्था दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है। यह मोदी सरकार के नेतृत्व में देश की आर्थिक तरक्की है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की सुरक्षा और विदेश नीति भी मजबूत एवं सुदृढ़ हुई है। फिर चाहे वो पाकिस्तान में आतंकी अड्डों को नेस्तनाबूद करने के लिए चलाया गया ऑपरेशन सिंदूर हो या फिर 1960 का सिंधु जल समझौता रद्द करने का ऐतिहासिक फैसला हो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाने का काम किया है।

इंदिरा गांधी नहर परियोजना के तहत 649 किलोमीटर लंबी नहर प्रणाली से 16.17 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई हो रही है। अब सिंधु जल समझौता रद्द करने से राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, गुजरात और जम्मू-कश्मीर को सीधा फायदा होगा। सिंधु और चिनाब का पानी रावी-व्यास के माध्यम से हरिके बैराज में पहुंचेगा और हरिके बैराज से पानी इंदिरा गांधी नगर परियोजना के माध्यम से राजस्थान को मिलेगा।

इससे राजस्थान की आर्थिक स्थिति और मजबूत होगी। इसी तरह राम जल सेतु लिंक परियोजना से राजस्थान के 40 प्रतिशत हिस्से में, करीबन 3.25 लाख जनसंख्या को पेयजल, 4.03 लाख हेक्टेयर क्षेत्र को सिंचाई का करीबन 4102 मिलियन क्यूबीक मीटर पानी मिलेगा। भजनलाल सरकार के अल्पकार्यकाल में इस परियोजना में 9446 करोड़ रुपए के कार्य प्रगति पर है, तथा 12674 करोड़ रुपए के टेंडर आमंत्रित किए जा चुके है।

इसी तरह यमुना जल समझौते के तहत हरियाणा के ताजेवाला हैड से शेखावाटी के चूरू,झुंझुनूं और सीकर के लोगों को 54400 करोड़ लीटर पानी मिलेगा। इस समझौते से चूरू में 35 हजार हेक्टयेर तथा झुंझुनूं में 70 हजार हेक्टयेर भूमि सिंचाई हो पाएगी।

भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि कृषि प्रधान देश में किसानों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक कार्य किए। देश में कृषि बजट 2013-14 में 21,930 करोड़ था, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2025-26 में बढ़ाकर 1,27,200 करोड़ कर दिया। इतना ही नहीं, देश में बाजरे की एमएसपी 2013—14 में 1,250 थी, जिसे मोदी सरकार ने दोगुनी से भी अधिक करते हुए 2,775 कर दी। इसी तरह गेहूं की एमएसपी बढ़ाकर 2,575 रूपए कर दी गई।

राठौड़ ने कहा कि कांग्रेसी नेता मोदी सरकार को सिर्फ कौंसने का काम करते है, जबकि 2014 से अब तक राजस्थान को केंद्र से 2,11,000 करोड़ की राशि मिली है। केंद्र की मोदी सरकार के नेतृत्व में प्रदेश की डबल इंजन सरकार विकसित राजस्थान की दिशा में तेजी से कार्य कर ही है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि राजस्थान में 2025-26 में पूंजीगत व्यय 53,686 करोड़ रखा गया है, जो कांग्रेस सरकार के 2023—24 के बजट से दोगुना है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 साल में देश के युवा,महिला, किसान और गरीब के कल्याण के लिए कार्य किया है। मोदी सरकार ने सामाजिक योजनाओं को धरातल पर लागू करने के साथ बुनियादी ढांचे को मजबूत किया है। केंद्र सरकार ने पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 81 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज, 15 करोड घरों में नल से जल कनेक्शन, 4 करोड से अधिक पीएम आवास, स्वच्छ भारत के तहत 12 करोड़ शौचालयों का निर्माण करवाया।

इसी तरह आयुष्मान योजना, पीएम सूर्य मुफ्त बिजली योजना, तीन तलाक कुप्रथा का अंत, राम मंदिर, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, महाकुंभ का सफल आयोजन, नारी शक्ति वंदन अधिनियम सहित कई गरीब कल्याण की योजनाओं को शुरू करने का कार्य किया है। इन 11 वर्षों में आत्मनिर्भर भारत की मजबूत बुनियाद रखी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here