प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 सितंबर को बांसवाड़ा में परमाणु ऊर्जा परियोजना की देंगे सौगात: मदन राठौड़

0
98
Prime Minister Narendra Modi gifts various projects worth Rs 5800 crore to Marwar
Prime Minister Narendra Modi gifts various projects worth Rs 5800 crore to Marwar

जयपुर । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ डूंगरपुर—बांसवाड़ा प्रवास पर है। इस दौरान सेवा पखवाडा, आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान और जीएसटी नेक्स्ट रिफॉर्म्स जैसे विषयों पर राठौड़ ने मीडिया को संबोधित किया। राठौड़ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, वित्तमंत्री तथा केन्द्र-राज्य सरकारों के प्रयासों की प्रशंसा की और आम नागरिकों से स्वदेशी सामान अपनाने, स्थानीय उद्यमों का सहयोग करने तथा विकास के राष्ट्रीय लक्ष्य में साथ देने का आह्वान किया।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बांसवाड़ा में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 सितंबर को बांसवाड़ा में होने वाले प्रस्तावित कार्यक्रम में परमाणु ऊर्जा परियोजना की सौगात देंगे। 45000 करोड़ की इस परियोजना के शुरू होने के बाद 2800 मेगावॉट ऊर्जा प्राप्त होगी। यह राजस्थान और देश के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि साबित होगी। इस परियोजना से क्षेत्रीय आधारभूत संरचना, बिजली-सुरक्षा, रोजगार और निवेश को मजबूती मिलेगी।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान राज्य तथा केंद्र के वरिष्ठ नेतृत्व, केंद्रीय एवं राज्य मंत्री, जनप्रतिनिधि और स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे। यह अवसर बांसवाड़ा जिले तथा आसपास के जिलों के सर्वांगीण विकास के लिए निर्णायक साबित होगा।

राठौड़ ने कहा कि विकास-कार्य और राष्ट्रनिर्माण के प्रयासों को बाधित करने वाली विखंडनकारी शक्तियों को किसी भी कीमत पर बढ़ावा नहीं दिया जाना चाहिए। राजनीति में मतभेद हो सकते हैं, पर समाज को बाँटने, सांस्कृतिक ध्वंस या भाई-भाई को लड़ाने वाले हर प्रयास का निर्णायक रूप से विरोध किया जाना चाहिए। ऐसे प्रयासों को सामाजिक एवं कानूनी रूप से नकारा जाना चाहिए ताकि विकास का मार्ग सुचारु बना रहे।


प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि विदेशों द्वारा अधिक टैरिफ लगाने की कोशिशें भारत पर असर नहीं डाला पाएंगी, क्योंकि हमारी देशी उत्पादन क्षमता, कुटीर-उद्योगों और उद्यमियों की प्रतिस्पर्धात्मक ताकत ऐसी है कि हम सस्ती और गुणवत्तापूर्ण माल दुनिया को उपलब्ध कराते हैं। इतना ही नहीं, अमेरिका टैरिफ बढ़ाकर महंगा माल थोपेगा तो उसके नागरिक को वह महंगा पड़ेगा। भारत ने वह प्रतिस्पर्धा दिखाई है कि हमारा माल उसी कीमत पर बनाना किसी और देश के बस की बात नहीं है। हमारा उद्यमी तैयार है, हमने बाजार ढूँढ लिया है और निर्यात की स्थिति में मजबूती से खड़े हैं।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here