प्रिंस सैनी बने अखिल भारतीय राजस्थान माली समाज के उपाध्यक्ष

0
1131
Prince Saini became the Vice President of All India Rajasthan Mali Samaj
Prince Saini became the Vice President of All India Rajasthan Mali Samaj

जयपुर। अखिल भारतीय माली सैनी सेवा सदन संस्थान पुष्कर की ओर से हार्वेस्ट कंपनी के सीईओ व फाउंडर प्रिंस सैनी को अखिल भारतीय राजस्थान माली समाज का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। प्रिंस सैनी ने कार्यक्रम में हाथोंहाथ 51 लाख रुपए नगद समाज को दान में दिए और आने वाले तीन महीने के अंदर समाज के भलाई कार्यों जैसे कि भवन निर्माण, स्कूल निर्माण, चिकित्सालय निर्माण इत्यादि के लिए दो करोड़ रुपए देने की घोषणा की।

राजस्थान के पुष्कर में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में कार्यक्रम में हार्वेस्ट कंपनी के सीईओ व फाउंडर एवं भोपालगढ़ निवासी प्रिंस सैनी ने बतौर अतिथि शिरकत की। जहां उनका गर्मजोशी के साथ में भव्य स्वागत किया गया। प्रिंस सैनी ने यहां आकर सबसे पहले अपने गुरुजी लखीदार का आशीर्वाद लिया और फिर महादेव मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की।

गौरतलब है कि इस कार्यकारिणी विस्तार और सम्मान समारोह में पूरे देशभर से माली समाज के लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और कार्यक्रम को सफल बनाया। प्रिंस सैनी को यह नया पद मिलने पर टीम मेंबर्स और समाज के लोगों में खुशी का माहौल है। माली समाज के नवयुवक मंडल ने 21 किलो की माला से प्रिंस सैनी का स्वागत सम्मान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here