ऑल-न्यू किआ सेल्टोस का उत्पादन शुरू

0
82

मुंबई। मिड-एसयूवी सेगमेंट में अपनी बादशाहत को और मजबूत करते हुए, किआ इंडिया ने आज आंध्र प्रदेश के अनंतपुर स्थित अपनी अत्याधुनिक फैक्ट्री में ‘ऑल-न्यू किआ सेल्टोस’ का उत्पादन शुरू कर दिया है। भारत में कंपनी के ऑपरेशंस के लिए यह एक बड़ा मील का पत्थर है। किआ इंडिया इस नई सेल्टोस की कीमतों की घोषणा 2 जनवरी 2026 को करेगी।

नई सेल्टोस, भारत की सबसे लोकप्रिय और बेंचमार्क सेट करने वाली मिड-एसयूवी के एक बड़े, बोल्ड और उन्नत पीढ़ीगत बदलाव को दर्शाती है। भारतीय एसयूवी खरीदारों की उभरती अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए तैयार, नई सेल्टोस पहले से ज्यादा स्पेस, नया बोल्ड डिज़ाइन, बेहतर राइड कंफर्ट, शानदार हैंडलिंग और उन्नत सुरक्षा फीचर्स प्रदान करती है। यह अगली पीढ़ी की डिजिटल तकनीक का एक ऐसा संगम है, जो वैश्विक मानकों को भारतीय सड़कों और जीवनशैली की जरूरतों के साथ जोड़ता है।

किआ इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ, ग्वांगगू ली ने अनंतपुर प्लांट में आयोजित समारोह में कहा, “ऑल-न्यू किआ सेल्टोस का उत्पादन शुरू होना हमारे लिए गर्व का क्षण है। सेल्टोस ने लंबे समय से मिड-एसयूवी सेगमेंट में नए मानक स्थापित किए हैं। इसका यह नया मॉडल भारतीय ग्राहकों से मिले फीडबैक और उनकी जरूरतों को समझकर तैयार किया गया है, जो पहले से कहीं अधिक विशाल, दमदार और आधुनिक है। हमारे प्लांट में उत्पादन का काम पूरी गति से शुरू हो चुका है और हमारी टीमें पूरी तरह तैयार हैं, ताकि ग्राहकों को अपनी पसंदीदा कार के लिए लंबा इंतजार न करना पड़े। हमें पूरा भरोसा है कि नई सेल्टोस एक बार फिर उम्मीदों को नए सिरे से परिभाषित करेगी और भारत में किआ की लीडरशिप को और मजबूती देगी।”

ग्वांगगू ली ने आगे कहा, “नई सेल्टोस दिखने में बेहद शानदार है। हमारी अनंतपुर टीम और सप्लायर पार्टनर्स ने मिलकर एक ऐसा बेहतरीन वाहन तैयार किया है जो न केवल आकार में काफी बड़ा है, बल्कि सुरक्षा, नई तकनीक और कनेक्टिविटी के मामले में भी बहुत आगे है। यह हमारे ग्राहकों को ड्राइविंग का एक उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करेगा।”

अनंतपुर प्लांट भारत में किआ की पहली मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी है और आज यह पूरी दुनिया के लिए एक प्रमुख ‘प्रोडक्शन हब’ बन चुका है। साल 2019 में स्थापित इसी प्लांट से किआ की पहली सेल्टोस बनकर निकली थी—एक ऐसी कार जिसे विशेष रूप से भारतीय ग्राहकों की पसंद और जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया था। यह प्लांट न केवल घरेलू मांग को पूरा करता है, बल्कि यहाँ से अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी गाड़ियाँ निर्यात की जाती हैं। आधुनिक ऑटोमेशन, विश्वस्तरीय क्वालिटी स्टैंडर्ड और कुशल कर्मचारियों की बदौलत यह फैसिलिटी शुरू से ही किआ की वैश्विक रणनीति का केंद्र रही है। यही कारण है कि सेल्टोस न केवल भारत में किआ का फ्लैगशिप मॉडल बनी, बल्कि पूरी दुनिया में कंपनी की सफलता में इसका बहुत बड़ा योगदान रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here