शारीरिक शिक्षक भर्ती परीक्षा मामला: डमी परीक्षार्थी बैठाकर सरकारी नौकरी प्राप्त करने वाला पीटीआई गिरफ्तार

0
51
PTI arrested for getting government job by making dummy candidates sit for exam
PTI arrested for getting government job by making dummy candidates sit for exam

जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने कार्रवाई करते हुए शारीरिक शिक्षक भर्ती परीक्षा 2022 में अपनी जगह डमी परीक्षार्थी बैठाकर अनुचित साधनों से सरकारी नौकरी प्राप्त करने वाले एक आरोपित पीटीआई को गिरफ्तार किया गया है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी एसओजी) वीके सिंह ने बताया कि शारीरिक शिक्षक भर्ती परीक्षा में अपनी जगह डमी परीक्षार्थी बैठाकर अनुचित साधनों से सरकारी नौकरी प्राप्त करने वाले एक आरोपित महेन्द्र कुमार विश्नोई (26)निवासी कापरड़ा जिला जोधपुर हाल (पीटीआई) राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चाडिया नाडी हनुवंतनगर शेरगढ़ जिला जोधपुर को गिरफ्तार किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here