जयपुर। विद्यायकपुरी थाना इलाके में दो पड़ोसियों ने पटाखे चलाने की बात को लेकर विवाद हो गया और देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई। तभी गुस्साए युवक ने पड़ोसी की अंगुली चबा डाली और आधा इंच अंगुली खाने के बाद पानी की सहायत से उसे गटग गया। चीख- पुकार की आवाज सुन पड़ोसी और परिजनों ने जैसे तैसे नरबख्शी युवक ने पीड़ित को छुड़वाया और उपचार के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल भिजवाया।
बताया जा रहा है की विनोबा कॉलोनी निवासी भगवान सहाय शनिवार को घर के पास खाली पड़े मकान में अपने बच्चों के साथ पटाखे चला रहा था। तभी राजेंद ,हिमांशु ,तरुण उसके घर के सामने ही पटाखे चलाने लग गए। पीड़ित भगवान सहाय ने उन्हे भी खाली प्लॉट पर आकर पटाखें चलाने को कहा। इसी बात को लेकर दोनो पक्षों में कहासुनी हो गई। तभी पड़ोसियों ने आकर समझाईश की और मामले को शांत करवा दिया। लेकिन कुछ देर बाद ही राजेंद्र, हिमांशु ,तरुण,नानगी,वर्षा ,अंजली,मिहिर अन्य लोग अचानक से आए और गाली -गलौच करते हुए भगवान सहाय पर हमला कर दिया।
इसी दौरान राजेंद्र ने भगवान सहाय का दाए हाथ का अंगुठा चबा डाला और करीब आधा इंच अंगुठा खाने के बाद पानी पी कर उसे गटक गया। इसी दौरान सीमा ,संगीता,परी और दिव्या ने भी भगवान सहाय के परिजनों के साथ मारपीट शुरु कर दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो पक्षों की ओर से मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।


















