जयपुर। आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में मनाए जा रहे राधाष्टमी महोत्सव के अंतर्गत गुरुवार को सुबह बरसाना के सौरभ शर्मा ने भजनों की प्रस्तुतियां दीं। मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में श्रद्धालुओं ने ठाकुरजी के समक्ष सरस भजनों की प्रस्तुतियां दीं। राधा रानी कृपा करो…वृष भानु दुलारी दया करो… राधे राधे जपो चले आएंगे बिहारी…किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए जुबां पर राधा नाम हो जाएं…भजनों पर श्रद्धालु भाव विभोर होकर नृत्य करने लगे। शाम को राधा गोविंद सखी परिवार की महिलाओं ने भजन-कीर्तन किया।
मंदिर के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने बताया कि शुक्रवार को श्री श्याम भजन संध्या परिवार सेवा समिति की ओर से और शाम को श्री श्याम अनमोल सेवा रत्न परिवार ट्रस्ट की ओर से भजन-कीर्तन होगा। 30 अगस्त को बंगाली महिला मंडल की ओर से अष्टप्रहर नाम संकीर्तन होगा। मुख्य आयोजन 31 अगस्त को होगा। मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में राधा जी का अभिषेक किया जाएगा। सुबह आठ से दस बजे तक निशुल्क पंच कुंडीय राधा गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया।