राधा सरस बिहारी सरकार को पोशाक पर धारण कराई ऊनी शॉल

0
57

जयपुर। अचानक कड़ाके की ठंड पडऩे के कारण छोटीकाशी के देवालयों में विराजित ठाकुरजी को सर्दी से बचाने के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। हालांकि एक माह पूर्व से ही सर्दी से जुड़ी दिनचर्या के अनुसार व्यवस्था की जा रही है। मगर अब ज्यादा ठंड पडऩे से अतिरिक्त बंदोबस्त किया जा रहा है।

सुभाष चौक पानों का दरीबा स्थित श्री सरस निकुंज में राधा सरस बिहारी सरकार को पोशाक के ऊपर ऊनी शॉल ओढ़ाई गई। पूरे दिन अंगीठी जलाई गई। प्रवक्ता प्रवीण बड़े भैया ने बताया कि गर्म तासीर की भोग सामग्री के साथ तिल, गुड़, केसर दूध भी अर्पित किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here