राम चरण की ‘पेड्डी’ में रहमान–मोहित चौहान का धमाकेदार मेल

0
135

मुंबई: भारतीय सिनेमा में एक बार फिर म्यूज़िक का महा संगम देखने को मिल सकता है। सुपरस्टार राम चरण की अपकमिंग फिल्म ‘पेड्डी’ को लेकर अब चर्चा उसके म्यूज़िक की हो रही है। दरअसल, राम चरण ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें ए.आर. रहमान, मोहित चौहान और डायरेक्टर बुच्ची बाबू सना एक साथ नज़र आ रहे हैं। कैप्शन था – “व्हाट्स कुकिंग गाइज?” यानी “क्या पक रहा है दोस्तों?”

फैंस का मानना है कि रहमान और मोहित चौहान मिलकर फिल्म के लिए कोई खास गीत या थीम तैयार कर रहे हैं। रहमान पहले से ही फिल्म के म्यूज़िक कंपोज़र हैं, जबकि चौहान की मौजूदगी ने उत्सुकता और बढ़ा दी है। ‘उप्पेना’ फेम बुच्ची बाबू सना के निर्देशन में बन रही ‘पेड्डी’ एक रस्टिक इमोशनल ड्रामा बताई जा रही है। इसमें राम चरण, जान्हवी कपूर, शिवा राजकुमार और जगपति बाबू अहम किरदार निभा रहे हैं। फिल्म 27 मार्च 2026 को रिलीज़ होगी और इसका संगीत अब से ही फैंस के दिलों में गूंजने लगा है।
(अनिल बेदाग)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here