अवैध हथकड़ शराब की तस्करी करने वाले ठिकानों पर मारी दबिश

0
266

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने शिवदासपुरा थाना इलाके में अवैध हथकड़ शराब की तस्करी करने वाले आरोपितों के खिलाफ कारईवाई है और साथ ही मौके से अवैध हथकड़ शराब 135 लीटर बरामद की है और साथ ही मौके पर अवैध हथकड़ शराब निर्माण सामग्री में प्रयुक्त दो भट्टीया व 3000 लीटर वास नष्ट एवं अन्य उपकरण सामग्री को जब्त किया गया है।

आरोपित अपने बटवारे के खेत में डोल की आड में अलग-अलग स्थानों पर अवैध हथकड़ शराब का निर्माण करते है। वहीं पुलिस कार्रवाई के दौरान अवैध हथकड़ शराब नामजद तस्कर पप्पू मीणा पुत्र गुल्ला उर्फ गुलाब चन्द एवं पप्पू मीणा पुत्र नारायण मौके से फरार हो गए। जिनकी तलाश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here