राजस्थान सीनियर फुटबॉल प्रतियोगिता: जोधपुर फुटबॉल अकादमी ने जीता राजस्थान एमेच्योर लीग का खिताब

0
310
Rajasthan Senior Football Competition: Jodhpur Football Academy won the Rajasthan Amateur League title
Rajasthan Senior Football Competition: Jodhpur Football Academy won the Rajasthan Amateur League title

जयपुर। राजस्थान फुटबॉल स्कूल की ओर से आयोजित पहली राजस्थान सीनियर फुटबॉल प्रतियोगिता हुई। यह प्रतियोगिता 15 मार्च से शुरू हुई थी। इस लीग में राजस्थान की आठ सर्वश्रेष्ठ टीमों ने भाग लिया और कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच जोधपुर फुटबॉल अकादमी ने खिताब अपने नाम किया।

प्रमुख अतिथियों ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला

समापन समारोह में देश की जानी मानी फैशन डिज़ाइनर व करणी सेना की महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष कीर्ति राठौड़ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रही। वहीं प्रतियोगिता से जुडे शशांक शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विजेता और उपविजेता टीमों को सम्मानित किया और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

फाइनल मुकाबले में जोधपुर की रोमांचक जीत

महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष कीर्ति राठौड़ ने बताया कि फाइनल मुकाबले में जोधपुर फुटबॉल अकादमी ने शानदार खेल दिखाते हुए जयपुर को 2-1 से हराया और पहला सीजन अपने नाम किया। पूरे मैच में दोनों टीमों ने आक्रामक खेल दिखाया, लेकिन अंततः जोधपुर की टीम ने निर्णायक बढ़त लेकर जीत दर्ज की।

शीर्ष स्थान हासिल करने वाली टीमें और पुरस्कार राशि

प्रतियोगिता से जुडे शशांक शर्मा ने बताया कि राजस्थान फुटबॉल स्कूल की ओर से विजेताओं को आकर्षक नकद पुरस्कार प्रदान किए गए। जिसमें विजेता टीम जोधपुर फुटबॉल अकादमी (50 हजार), उपविजेता टीम फुटबॉल क्लब ब्रदर्स यूनाइटेड (20 हजार ) और तीसरा स्थान में रही टीम जयपुर (10 हजार) को दिए गए।

टूर्नामेंट के आयोजक और सफलता

इस टूर्नामेंट के को-फाउंडर रानू सिंह राजावत, लक्ष्य चौधरी और रोशन मेहता भी मौके पर मौजूद रहे और उन्होंने टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए सभी खिलाड़ियों, कोचों और अधिकारियों को बधाई दी।

फुटबॉल को मिलेगा बढ़ावा

शशांक शर्मा ने बताया कि इस लीग के पहले संस्करण की सफलता से राजस्थान में फुटबॉल को नई ऊर्जा मिली है। आयोजनकर्ताओं ने कहा कि आने वाले वर्षों में यह टूर्नामेंट और भी बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा, जिससे राज्य के युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here