जयपुर । मंत्री हीरालाल नागर का राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ(BMS) ने अपने कार्यालय में किया स्वागत। कर्मचारियों के बड़े संगठन राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ(BMS) ने नवनियुक्त मंत्री राजस्थान सरकार हीरालाल नागर (धाकड़ ) का हवा सड़क सिविल लाइन स्थित कार्यालय में भव्य बड़ा स्वागत किया गया। मंत्री हीरालाल नागर ने ने कहा कि मंत्री बनने के बाद प्रथम बार कार्यालय में स्वागत से गौरवान्वित महसूस कर रहे है।
साथी कर्मचारियों से आशा है कि वह ईमानदारी से राष्ट्रहित में कार्य करेंगे और भ्रष्टाचार पर रोक लगाने में सहयोग करेंगे। उन्होंने संगठन को पूरी तरह से सहयोग करने की बात कही । इसके बाद संगठन पदाधिकारी एवं कर्मचारियों ने कहा कि हम अपनी ड्यूटी लगन और ईमानदारी से राष्ट्र और राज्यहित में कार्य हमेशा करते रहे हैं और करते रहेंगे । राजस्थान प्रदेश को अग्रणी राज्य बनाने में सहयोग करेंगे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में राज्य कर्मचारी पूरे राजस्थान के मौजूद रहे।