राजस्थान स्टेट लेवल रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप: 300 बच्चों ने पार्टिसिपेट करके अपने हुनर का शानदार प्रदर्शन दिखाया

0
319
Rajasthan State Level Roller Skating Championship

जयपुर। जयपुर स्केटिंग क्लब और आरोहणम स्पोर्ट्स एण्ड एजुकेशन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में 29 दिसंबर से 31 दिसंबर तक राजस्थान स्टेट लेवल रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप का जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर सफल आयोजन किया गया। इसमें प्रतिभागी बच्चों का जोश देखते बना।

ईवेंट के मीडिया प्रभारी गणेश सिंह राठौड़ ने बताया कि इस कार्यक्रम के गेस्ट ऑफ आनर्स जयपुर शहर डिप्टी मेयर पुनीत करनावट, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गाड फादर ऑफ आईस स्केटिंग एवं आल इंडिया रोलर स्केटिंग प्रमोटर जगराज सिंह साहनी साहब, विशिष्ट अतिथि हवामहल विधानसभा क्षेत्र के नवनियुक्त विधायक तथा हाथोज बजरंग धाम के आचार्य बालमुकुंद आचार्य रहे । प्रतियोगिता में 5 से 17 वर्ष और इससे अधिक आयु वर्ग के बच्चों ने जयपुर सहित उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर, कोटा, अजमेर व अन्य जिला से आये लगभग 300 बच्चों ने पार्टिसिपेट करके अपने हुनर का शानदार प्रदर्शन दिखाया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जगराज सिंह ने बच्चों के लिए माह अप्रैल में चार दिवसीय आईस स्केटिंग कैंप गुड़गांव मे आयोजित करने का ऐलान किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि जयपुर स्केटिंग क्लब की तरफ से बच्चों के लिए आयोजित की गई इस प्रतियोगिताओं में बच्चे पार्टिसिपेट कर बेहतर परफॉर्मेंस कर रहे हैं, आगे यही बच्चे राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए ओलंपिक तक पहुंचकर देश का नाम रोशन कर सकते हैं।

कार्यक्रम संयोजिका एवं जयपुर स्केटिंग क्लब की संस्थापिका भावना भारद्वाज और आरोहणम की अध्यक्ष सुमिता कुमार ने कहा कि बच्चों को स्केटिंग की बेहतर ट्रेनिंग एवं सुविधाएं देकर उन्हें स्पोर्ट्स में आगे बढ़ाना ही जयपुर स्केटिंग क्लब और आरोहणम का मुख्य उद्देश्य है। प्रतियोगिता में क्लब के संचालक अनिल कुमार, संजीव कुमार, अभिषेक संचेती, सुनील कुमावत, गौरव पाराशर, रचना प्रधान, नंदन सिंह, सुरेश कुमार, दिलखुश सहित सभी जिलों से आये कोचो को सम्मानित कर प्रतीक चिन्ह तथा प्रतिभागी बच्चों को मेडल व कैश प्राइज दिया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here