देवसेना के राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त राकेश कुमार प्रजापति

0
337

जयपुर। राष्ट्र व हिंदू धर्म के प्रति समर्पित देवसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण सैनी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राकेश कुमार प्रजापति को राष्ट्रीय महासचिव पद पर नियुक्ति प्रदान की है। देवसेना द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए उल्लेख किया गया है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा अभी हाल ही में तीन दिवसीय जयपुर दौरे के दौरान जल महल के पास स्थित होटल लेक पैलेस में एक साधारण सभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण सैनी ने देशभक्त, न्याय प्रिय व समाजसेवी राकेश कुमार प्रजापति को राष्ट्रीय महासचिव पद की जिम्मेवारी देवसेना शस्त्र,दुपट्टा, व पगड़ी पहना कर प्रदान की गई।

देवसेना कार्यालय ने इस नियुक्ति की सूचना भारत के प्रधानमंत्री से लेकर राज्य के मुख्यमंत्री व जिला समेत समस्त प्रशासनिक अधिकारियों को दी जा चुकी है यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू की जा रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस मौके पर हवा महल विधानसभा के विधायक बालमुकुंद आचार्य से मुलाकात के अलावा अन्य प्रमुख लोगों से भी संपर्क किया तथा देवसेना के उद्देश्य से अवगत कराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here