सर्वेश्वर महादेव मंदिर में हुई राम दरबार मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा: संत महंतों के सानिध्य में हुई 1100 दीपकों से महाआरती

0
351
Ram Darbar idol's life consecration took place in Sarveshwar Mahadev Temple
Ram Darbar idol's life consecration took place in Sarveshwar Mahadev Temple

जयपुर। अयोध्या श्री राम मंदिर का लोकार्पण श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई जो की संपूर्ण देशवासियों के लिए यह ऐतिहासिक दिन रहा । इस अवसर पर ब्रह्मपुरी कृष्णा नगर के श्री सर्वेश्वर महादेव मंदिर में राम दरबार मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की गई । संत शिरोमणि अलबेली माधुरी शरण जी महाराज काले हनुमान मंदिर के महंत गोपाल दास महारा, ऊंची पेड़ी हाथोज धाम के महामंडलेश्वर बालमुकुंद आचार्य महाराज के सानिध्य में राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा हुई। आयोजक रमेश अग्रवाल ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के तहत विशाल कलश यात्रा शोभायात्रा निकाली गई ।

कलश यात्रा कृष्णा नगर विनोद अग्रवाल रमेश अग्रवाल के निज निवास से आरंभ होकर मंदिर स्थल पर पहुंची। यात्रा के पश्चात विधि विधान के साथ पंडित अमित शर्मा बम महाराज के सानिध्य में 21 विद्वान पंडितों के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा स्थापना की गई। मंदिर प्रांगण में हवन यज्ञ धार्मिक अनुष्ठान पूजा अर्चना के आयोजन हुए।

स्थापना के पश्चात संत महंतों के सानिध्य में श्रद्धालु ने 1100 दीपकों के साथ महाआरती की ।आयोजन मे पधारे संत महंतों का अमित अग्रवाल दिवांशु अग्रवाल सुमित अग्रवाल ने स्वागत सम्मान किया भगवान के छप्पन भोग की झांकी सजाकर भक्तों को प्रसाद वितरित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here