राम मंदिर में होगा राम चरित मानस का पाठ

0
161

जयपुर। राम नवमी के उपलक्ष्य पर आदर्श नगर स्थित राम मंदिर में राम चरित मानस के पाठ का भव्य आयोजन किया जाएगा। जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु राम दरबार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। रामनवमी पर राम मंदिर को भव्य रूप से रंग-बिरंगी लाइटों और फूलों से सजाया जाएगा।

अध्यक्ष हरचरण लेकर ने बताया कि मंदिर प्रांगण में पं. राकेश शर्मा के मुखारविंद से श्री राम चरित मानस के पाठ का भव्य आयोजन किया जाएगा ।

मुंबई के पं. प्रेम प्रकाश दुबे ने श्री राम नाम के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम बनने के लिए इंसान को त्याग की भावना पैदा करनी चाहिए। इसी के साथ कुल की मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए। कुल की मर्यादा के लिए उन्होने राजगद्दी पर बैठने से पहले ही वनवास ग्रहण कर लिया था।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सचिव अनिल खुराना ने बताया कि 6 अप्रैल को रामनवमी है इस दिन प्रात 8 बजे मंदिर प्रांगण में हवन कार्यक्रम संपन्न होगा। जिसके पश्चात सवा 12 बजे भगवान की प्राकट्य आरती आयोजित की जाएगी। महिला मंडल के सानिध्य में बधाई गान का आयोजन होगा। जिसके पश्चात 12 बजकर 45 मिनट पर विशाल भंडारे का आयोजन होगा। जिसमें सैकड़ों की संख्या में भक्तगण प्रसादी ग्रहण करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here