रामगंज जयपुर उत्तर ने केंद्रीय पुलिस बल बीएसएफ के साथ निकाला फ्लेग मार्च

0
200

जयपुर। आगामी लोक सभा चुनाव -2024 के मध्यनजर रखते हुए रामगंज थाना पुलिस ने केंद्रीय बल बीएसएफ कंपनी के साथ फ्लेग मार्च निकाला। पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा ने बताया कि लोकसभा चुनाव -2024 के मध्यनजर चुनाव को निष्पक्ष ,शांतिपूर्ण एवं भय मुक्त चुनाव संपन्न करवाने के लिए रामगंज में हरिशंकर शर्मा सहायक पुलिस उपायुक्त रामगंज के नेतृत्व में केंद्रीय पुलिस बल के साथ इलाके के रामगंज चौपड़ ,मच्छी मार्केट ,कोठी कोलियान,महावतो का मोहल्ला ,आरएसी पुलिस लाईन ,पहाड़गंज ,सुरजपोल गेट ,लक्ष्मीनारायणपुरी,एलबीएस स्कूल ,बालाजी स्कूल ,गांधी सर्किल ,एचआर कॉलोनी ,चार दरवाजा में फ्लेग मार्च किया, साथ ही लोकसभा चुनाव -2024 में भय मुक्त ,निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण तरीके से मतदान करने की अपील की। इसी के साथ इलाके में स्थित संवेदनशील बुथों का निरीक्षण भी किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here