चूहों की रोकथाम के लिए कीटनाशक छिड़काव के कारण रामनिवास बाग रहेगा दो दिन बंद

0
206
Ramniwas Bagh will remain closed for two days due to spraying of pesticides to prevent rats
Ramniwas Bagh will remain closed for two days due to spraying of pesticides to prevent rats

जयपुर। रामनिवास बाग में स्थित अल्बर्ट हॉल के सामने पक्षियों को दाना डालने, बाग परिसर में स्थित मंदिर व मजार के आसपास श्रद्धालुओं द्वारा भिखारियों को भोजन कराने व बाग में लगने वाले ठेले खोमचों द्वारा खाद्य वस्तुओं को बेचने के कारण बहुत अधिक संख्या में चूहे पनप गये है। जेडीए सचिव निशांत जैन ने बताया कि चूहों की बढ़ती संख्या से रामनिवास बाग स्थित इमारतों व पेड-पौधों को भारी नुकसान होने के साथ ही साथ संक्रमण व महामारी फैलने की संभावना भी है।

परिणामतः चूहों की रोकथाम के लिए पार्क में कीटनाशकों का उपयोग किया जाना प्रस्तावित है। कीटनाशकों की दुर्गन्ध से आमजन को होने वाली परेशानियों को दृष्टिगत रखते हुये 30 सितम्बर से 01 अक्टूबर तक रामनिवास बाग को बंद रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here