नेट थियेटर पर रंग कथक : भाव,लय में दिखी कथक की बारीकियां

0
549

जयपुर। नेट थियेटर कार्यक्रमों की श्रृंखला में इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कथक डांस जयपुर घराने की युवा कथक नृत्यांगना कृतिका एवं रक्षिता ने अपने भावपूर्ण कथक नृत्य से जयपुर कथक की बारीकियों को दर्शाया। नेटथियेट के राजेन्द्र शर्मा राजू बताया कि कथक गुरू श्वेता गर्ग की शिष्य कृतिका रघुवंशी और रक्षिता शेखावत ने अपने कार्यक्रम की शुरुआत कस्तूरी तिलक वंदना कस्तूरी तिलकं ललाट पटले से की l इसके बाद शुद्ध कथक ताल, धमार 14 मंत्र, थाट, आमद, , चक्करदार तोडा, तत्कार, कवित्त, तिहाई की प्रस्तुति से जयपुर कथक को साकार किया।

अंत में कृष्ण भजन जय मुरली मनोहर गोपाला से कार्यक्रम को विराम दिया। कृतिका और रक्षित के नृत्य में लयकारी, ताल एवं भाव की स्पष्ट झलक देखने को मिली। कार्यक्रम का संचालन रेनू सनाढ्य ने किया । कार्यक्रम संयोजक नवल डांगी, कैमरा मनोज स्वामी, संगीत सागर गढ़वाल एवं तपेश, मंच सज्जा जीवितेश एवं अंकित शर्मा नोनू की रही ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here