जयपुर। कानोता थाना इलाके में मजदूरी के काम के बहाने महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीडिता का आरोप है कि आरोपित ने बाइक पर बैठाकर उसे सुनसान जगह ले जाकर मिठाई में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया और बेहोशी की हालत में उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी उसे मौके पर छोड़कर फरार हो गया। इस संबंध में पीड़िता ने थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
सहायक पुलिस आयुक्त( एसीपी बस्सी) फूलचन्द ने बताया कि कानोता निवासी 45 वर्षीय महिला ने मामला दर्ज करवाया है कि वह प्रेम नगर पुलिया की चौखटी पर मजदूरी की तलाश के लिए गई थी। इस दौरान बाइक सवार एक व्यक्ति उसके पास आया और काम के बहाने बाइक पर बैठाकर ले गया। आरोपी बाइक सवार ने रास्ते में दुकान से पानी की बोतल खरीदकर पिलाई और सुनसान जगह पर मिठाई में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला कर बेहोशी की हालत में उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर चौखटी पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने पीड़िता के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।




















