जयपुर। शास्त्री नगर थाना इलाके में एक युवती से इंस्ट्राग्राम पर दोस्ती कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपी युवक ने पीड़िता के साथ डेढ़ साल तक दुष्कर्म किया। जब युवती ने आरोपी पर शादी का दबाव बनाया तो उसने खुद को 10 साल बड़ा होने का बहाना बनाया और शादी करने से इनकार कर दिया। खुद के साथ हुई धोखाधड़ी का एहसास होने पर पीड़िता ने थाने पहुंच मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़िता के बयानों के आधार पर पॉस्को एक्ट का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।
थानाधिकारी महेंद्र सिंह यादव ने बताया कि थाना इलाके में रहने वाली 29 वर्षीय युवती का आरोपी है कि करीब 2 साल पहले इंस्ट्राग्राम पर उसकी आरोपी युवक से दोस्ती हुई थी। जिसके बाद दोनो में बाते होने लगी। आरोपी युवक ने उसे शादी का झांसा दिया और करीब डेढ़ साल तक अलग-अलग जगहों पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा।
पीड़ित युवती ने शादी करने का दबाव बनाया। आरोपी बॉयफ्रेंड ने उम्र में करीब 10 साल बड़ा होने की कहकर शादी करने से इनकार कर दिया। पुलिस ने पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।
अच्छी कंपनी में नौकरी लगवाने का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म
श्याम नगर थाना इलाके में एक शातिर बदमाश ने युवती को अच्छी कंपनी में नौकरी लगवाने का झांसा मिलने के लिए बुलाया और नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी के चुगंल से मुक्त होने के बाद पीड़िता ने कोर्ट की शरण ली ओर कोर्ट के आदेश पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने इस्तगासे के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।
थानाधिकारी दलवीर सिंह ने बताया कि मालवीय नगर निवासी युवती का आरोपी है कुछ समय पहले ही उसकी आरोपी से मुलाकात हुई थी। बातचीत के दौरान आरोपी युवक ने अच्छी कंपनी में नौकरी लगवाने का झांसा देकर उसे अजमेर रोड स्थित एक होटल में बुलाया।
जहां पर आरोपी ने उसे पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया और बेहोशी की हालत में उसके साथ दुष्कर्म किया। जिसके बाद आरोपी ने उसकी अश्लील फोटो खींच ली।होश आने पर जब पीड़िता ने विरोध किया तो उसे बदनाम करने की धमकी दी। पुलिस ने इस्तगासे के आधार पर आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।