जयपुर। राजस्थान परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की सचिव एवं आयुक्त सुची त्यागी के सख्त निर्देशों के तहत आरटीओ जयपुर द्वितीय ने मंगलवार को एक और विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया। यह कार्रवाई अचानक और योजनाबद्ध तरीके से की गई। जिसका उद्देश्य था — बिना परमिट, टैक्स चोरी, रोडवर्दीनेस उल्लंघन और अवैध यात्री ढुलाई में संलग्न वाहनों पर शिकंजा कसना। राजस्थान परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की सचिव एवं आयुक्त सुची त्यागी के अनुसार यह अभियान तीन चरणों में चलाया गया।
पहला पड़ाव चंदवाजी थाना क्षेत्र
जयपुर-चोमू मार्ग पर निजी नॉन-ट्रांसपोर्ट वाहनों द्वारा अवैध यात्री ढुलाई की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए 18 वाहन जब्त किए गए।
दूसरा पड़ाव चोमू-कालाडेरा मार्ग
यहां भी अवैध यात्री ढुलाई और टैक्स चोरी में लिप्त 11 वाहन पकड़े गए, जिनमें से 6 वहीं सुपुर्द किए गए।
तीसरा पड़ाव प्रतापगढ़ थाना क्षेत्र (अलवर)
अचानक दबिश देकर बिना परमिट व टैक्स चोरी में शामिल 10 वाहन जब्त किए गए।
पुलिस का विशेष सहयोग
इस संयुक्त अभियान में चंदवाजी, चोमू, कालाडेरा और प्रतापगढ़ थानों के थानाधिकारियों और पुलिस बल ने तत्काल सहयोग करते हुए मौके पर ही वाहनों की ज़ब्ती सुनिश्चित की।
अभियान में शामिल अधिकारी
जिला परिवहन अधिकारी यशपाल यादव (शाहपुरा), अतुल कुमार शर्मा (जयपुर द्वितीय), अनूप सहारिया (चोमू) सहित मोटर यान निरीक्षकों और उप निरीक्षकों की विशेष टीम ने भाग लिया। यह कार्रवाई मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 66, 192A, 39, 192 और 207 के तहत की गई, जिनमें बिना परमिट, टैक्स चोरी, बिना पंजीकरण और वाहन ज़ब्ती के प्रावधान शामिल हैं।
पूर्व अभियानों की पृष्ठभूमि
आरटीओ जयपुर द्वितीय द्वारा पिछले एक वर्ष में कोटपुतली, जयपुर-खाटूश्यामजी मार्ग और अन्य स्थानों पर अवैध संचालन, ओवरलोडिंग और बॉडी कोड उल्लंघन के खिलाफ कई सफल अभियान चलाए जा चुके हैं, जिससे यात्री सुरक्षा और राजस्व में सुधार हुआ है।
आरटीओ जयपुर द्वितीय ने चेतावनी दी है कि “बिना परमिट, टैक्स चोरी या अवैध यात्री ढुलाई करने वाले किसी भी वाहन को सड़कों पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
इस अभियान की खासियत रही कि गुप्त रणनीति, एक साथ तीन स्थानों पर कार्रवाई और पुलिस-परिवहन विभाग का संयुक्त ऑपरेशन, जिससे अवैध नेटवर्क को सीधा झटका लगा।




















