बैडमिंटन में प्राप्त किया स्वर्ण पदक

0
238
Received gold medal in badminton
Received gold medal in badminton

जयपुर। एम.पी.एस इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा 8 के छात्र कंदर्प शर्मा ने SJFI नेशनल स्कूल गेम्स में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। कंदर्प की इस उपलब्धि पर कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गोकुल दास माहेश्वरी, विद्यालय सचिव दीपक सारडा और प्राचार्या अर्चना सिंह ने बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

गोकुल दास माहेश्वरी ने एमपीएस स्कूल के छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहां की बच्चे देश के भविष्य हैं, आप सब को पढ़ाई के साथ साथ बढ़ चढ़ कर खेल खुद में भी भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहां की आप ही हो जो देश के लिए पदक जीत कर देश का ओर अपने परिवार का नाम रोशन करते हो। उन्होंने कहां की खेल कूद से बच्चे शारीरिक ओर मानसिक रूप से पूर्णतया स्वस्थ हो जाते हैं जिससे उनका पढ़ाई में भी मन ओर ज्यादा लगता हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here