जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की अजमेर की स्पेशल यूनिट ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए तहसील कार्यालय अराई जिला अजमेर पंजीयन लिपिक एवं स्टाम्प वेण्डर (प्राइवेट व्यक्ति) को परिवादी से चौबीस हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी की अजमेर स्पेशल यूनिट को परिवादी ने शिकायत दी कि परिवादी के नाम रजिस्ट्री एवं हक त्याग करवाने की एवज में पंजीयन लिपिक राकेश शर्मा एवं स्टाम्प वेण्डर अजीत पाल सिंह पच्चीस हजार रुपये की रिश्वत राशि मांग कर रहे है।
एसीबी की अजमेर स्पेशल यूनिट के उप अधीक्षक पुलिस राकेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए न लिपिक राकेश शर्मा एवं स्टाम्प वेण्डर अजीत पाल सिंह चौबीस हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।




















